पंद्रह जून से 30 सितंबर तक प्रभावी रहेगा जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष

0

मरुधरा न्यूज़ :

 

*जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश*

 

बीकानेर, 28 मई। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने के निर्देश दिए हैं।जिला कलेक्टर ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून से 30 सितंबर तक अथवा मानसून समाप्ति तक प्रतिदिन 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इसके दूरभाष नंबर 0151-2226031 व टोल फ्री नंबर 1077 होंगे। पूर्व में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष में कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कार्मिक अपनी पारी के अनुसार जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का कार्य भी संपादित करेंगे।

 

जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) 9414444837 तथा सहायक प्रभारी उपखंड अधिकारी 9929369561 को बनाया गया है। जिला कलेक्टर ने समस्त जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों को भी अपने विभाग एवं अधीनस्थ कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here